पद्म श्री और पद्म भूषण पुरक्षकर के दो बार नॉमिनी रह चुके श्री सुमिताचार्य जी महाराज जो एक वैज्ञानिक और धर्म गुरु हैं , और धर्म और विज्ञान के अद्भुत संयोजन को विश्व के समक्ष लाए और प्रवचन के माध्यम से प्रतिपादित करते हैं।
महाराज जी को दो बार भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरष्कार पद्म श्री के लिए 2022 में चयनित किया गया था और पद्म भूषण पुरष्कर के लिए 2021 में चयनित हुए थे।
इंस्टाग्राम जैसे ऑनलाइन सोशल स्थानों पर 2 लाख से अधिक लोग इनको प्रतिदिन इनके प्रतिपादित ज्ञान को सुनते हैं। (@sumitacharyajimaharaj) और कई टीवी चैनल पर डिबेट मे सम्मिलित रहते हैं ।
मात्र 25 वर्ष की आयु में इन्होंने विश्व मे कीर्ति स्थापित करी ।